उत्तराखंड में धामी सरकार को केंद्र ने बुधवार को करोड़ों रुपये की सौगात दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया है. राज्य में लाखों लोगों को रोजगार मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही धामी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार से केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (CRIF) योजना के लिए 193 करोड़ की धनराशि जारी की गई है. इससे राज्य की सड़क परिवहन व्यवस्था में और भी ज्यादा विकास देखने को मिलेगा.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार ने राज्य को नाबार्ड (NABARD) के तहत सब्जियों व फूलों की संरक्षित खेती को बढ़ावा दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने 18 हजार कलस्टर आधारित पॉलीहाउस की स्थापनी की मंजूरी दी है. इस योजना में 280 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं. इसमें 80 प्रतिशत नाबार्ड और 20 प्रतिशत किसानों को देना होगा.बताया जा रहा है कि 18 हजार पॉलीहाउस से राज्य में बड़ी संख्या में सब्जियां और फूल उगाए जा सकेंगे. सब्जी और फूलों का आयात किया जाएगा. इससे राज्य में 1 लाख लोगों को स्वरोजागर मिलने के अनुमान जताया गया है.बुधवार को धामी सरकार ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड को 118 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है. इससे राज्य के लोगों का सर्वागीण विकास जारी रहेगा. गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को उत्तराखंड सरकार रुपये देती है. इसमें बुजुर्गों और दिव्यांगों को भी सरकार आर्थिक सहायता भी दी जाती है. इसी राशि से धामी सरकार लोगों की मदद करेगी.उत्तराखंड में तेजी से विकास परियोजनाएं शुरू हो सकें इसके लिए केंद्र सरकार लगातार धामी सरकार की मदद कर रही है. इस बीच, केंद्र ने उत्तराखंड को सड़क मार्ग के विकास के लिए भी फंड जारी किया है. इसके लिए उन्होंन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद कहते हुए आभार व्यक्त किया है.
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024