मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीनों तक ऐसे ही आंधी पानी का मौसम रहेगा. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है दोपहर और रात में बूंदाबांदी हो सकती है. इसके चलते अधिकतम तापमान 32 से गिरकर 30 डिग्री के आसपास जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 19 से गिरकर 18 डिग्री तक जा सकता है. यही स्थिति 31 मार्च और एक अप्रैल को भी देखने को मिल सकती है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.जबकि गरज के साथ छिटपुट बौछारें पड़ेंगी. इससे दिन के समय में भी ठंड का एहसास हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल की शुरुआत खुशनुमा मौसम के साथ होगी.हालांकि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में तापमान एक बार फिर तेजी से बढ़ेगा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1 से 3 अप्रैल तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान में भी बदले मौसम का असर दिखेगा., वहीं राजस्थान में ओले गिरने के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.