राज्य सरकार ने प्रदेश वासियों को बिजली का बड़ा झटका दिया है. एक बार में ही सरकार के विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 11 से 13 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी. नई दरों के लागू होने के साथ ही घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10 से 25 पैसे तक बिजली महंगी हो जाएगी. वहीं कॉमर्शियल कनेक्शन के लिए 57 पैसे प्रति यूनिट भुगतान करना होगा. जबकि इंडस्ट्रियल कनेक्शन के लिए 1 रुपये 34 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त देना होगाजानकारी के मुताबिक सबसे अधिक अधिक बढोत्तरी रेलवे में खर्च होने वाली बिजली की दरों में हुआ है. इसकी दरों में 9.68 फीसदी की वृद्धि हुई है. बिजली निगम के इनपुट के मुताबिक इस समय उत्तराखंड में लगभग चार लाख घरेलू कनेक्शन हैं. ऐसे में बढ़ी कीमतों का असर इन सभी कनेक्शन धारकों पर होगा.गुरुवार को उत्तराखंड बिजली नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला ने नई दरों का ऐलान किया. उन्होंने अपने भाषण में बताया कि बिजली की दरों में 9.64 प्रतिशत तक का इजाफा किया गया है. जबकि आयोग को यूपीसीएल ने 16.96 प्रतिशत तक कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. वहीं यूजेवीएनएल ने दो और पिटकुल ने 9 प्रतिशत दरें बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन आयोग ने जनसुनवाई करने के बाद अधिकतम 12 फीसदी तक बिजली की दरें बढ़ाने की सहमति दी है.
ताजा न्यूज़
September 19, 2024
September 19, 2024