उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, पौड़ी जनपद में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 आंकी गई. बागेश्वर जनपद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. बुधवार रात 10:00 बजे से सुबह 4:00 बजे बागेश्वर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा नहीं थी, लिहाजा किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में इससे पहले जनवरी में भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के ये झटके सुबह के वक्त आए थे. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 23 किमी दूर आंका गया था. पिथौरागढ़ में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल के लिहाज से काफी ज्यादा नहीं थी. लेकिन 3.8 तीव्रता के भूकंप से भी दहशत बन गई थी.नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर भूकंप आया था.पौड़ी गढ़वाल में 2.4 मैग्नीट्यूड का भूकंप था, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई जा रही है. आपदा नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि ये हल्का झटका था.पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में भूकंप का केंद्र था.
ताजा न्यूज़
October 4, 2024
October 4, 2024