
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को 1 साल का समय पूरा हो गया है. लेकिन युद्ध अभी भी खत्म होता नजर नहीं आ रहा. ऐसे में दोनों देशों के आम नागरिक भी युद्ध को खत्म कर शांति कायम करने की बात कह रहे हैं. हरिद्वार पहुंचे रूस के 24 नागरिकों के दल ने कनखल स्थित राजघाट पर गंगा पूजन कर युद्ध विराम की कामना की है. विदेशी नागरिकों ने हिंदू विधि विधान से मां गंगा की पूजा की और देश और दुनिया में शांति बहाल होने की अपील की है. ये रूसी नागरिक पिछले कई दिनों से हरिद्वार और ऋषिकेश में आए हुए हैं. यहां लगातार 11 दिनों से हवन और गंगा पूजन कर रहे हैं.ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी ने कहा कि धर्म में विश्वास रखने वाले 24 लोग रूस से हरिद्वार पहुंचे हैं. इनकी गंगा मैया के प्रति बहुत आस्था है. ये लोग पहले ही हरिद्वार आ चुके हैं. यूक्रेन और रशिया के यु्द्ध को कैसे निपटाया जा सकता है. इसी सोच के साथ ये लोग गंगा मैया से प्रार्थना करने हरिद्वार पहुंचे हैं. युद्ध खत्म होने की मन्नत के साथ सभी ने यज्ञ किया.