उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में होटल या रेस्टोरेंट या अन्य प्रतिष्ठान के मालिक सावधान हो जाए क्योंकि अब आप कैसे अपशिष्ट निस्तारण करते हैं इसकी जानकारी आपको नगर निगम को देनी होगी. अगर अपने ऐसा न किया तो आपको हजारों का जुर्माना भरना पड़ सकता है. दरअसल नगर निगम अब होटल, रेस्टोरेंट और तमाम प्रतिष्ठानों को वेस्ट मैनेजमेंट संबंधित नियम मानने के लिए सख्ती कर रहा है.
देहरादून के ढाबा संचालक सुमेर सिंह का कहना है कि वह नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में ही कूड़ा डालते है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की तरफ से उनके फोन बीडब्ल्यूजी ऐप डाउनलोड करवाया गया. इसमें उनका रजिस्ट्रेशन हुआ है और वह इस ऐप में तमाम जानकारियां लेते हैं. वहीं इसमें कूड़ा गाड़ी न आने पर शिकायत भी की जा सकती है.बेकरी एंडस्नैक्स शॉप की ओनर आशना का कहना है कि वह बचे हुए सामान को कुत्तों को खिला देती है व अन्य कचरा निगम की कूड़ा गाड़ी में डाल देती हैं. आशना का कहना है कि नगर निगम अच्छा प्रयास कर रहा है, इसमें हम सभी सहयोग देंगे तो देहरादून स्वच्छ जरूर बनेगा