उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने कक्षा 9 के छात्र को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसका दायां हाथ टूट गया। अब छात्र के हाथ में प्लास्टर चढ़ा है। छात्र और उसके परिजनों को बच्चे की परीक्षाओं की चिंता हो रही है पौड़ी में कल्जीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कांडा शिक्षक की क्रूरता सामने आई है। शिक्षक भूपेंद्र थपलियाल नवीं कक्षा के छात्र का हाथ सिर्फ इसलिए तोड़ डाला कि स्कूल परिसर में एक कुत्ता घुस आया था। कुत्ते के स्कूल में घुसने से नाराज शिक्षक ने छात्र को इसके लिए दोषी माना।कुत्ते को देख शिक्षक भूपेंद्र थपलियाल का पारा चढ़ गया और उसने छात्र को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। शिक्षक ने उसे इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके हाथ की हड्डी टूट गई। शिक्षक की इस हैवानियत की सूचना जब मुख्य शिक्षा अधिकारी को मिली तो उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच बैठा दी। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को पांच दिन के भीतर मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज का कहना है कि छात्रों को पीटना कानूनी अपराध है। इस तरह से बच्चों के साथ शिक्षकों की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।छात्र के परिजनों और अन्य छात्रों के अभिभावकों में भी शिक्षक के इस क्रूर व्यवहार के प्रति भारी गुस्सा है। अभिभावकों ने शिक्षा के खिलाफ उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं, छात्र और उसके परिजनों को अब परीक्षाओं की चिंता भी सता रही है। आगामी 27 फरवरी से छात्र की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में प्लास्टर लगे हाथों से वह परीक्षा कैसे दे पाएगा।
ताजा न्यूज़
December 23, 2024