उत्तराखंड में भर्ती परीक्षा घोटाला कांड रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक की जांच पूरी नहीं हो पा रही है तब तक कोई, दूसरा कांड राज्य की हुकूमत और पुलिस के लिए सिरदर्द बन जा रहा है. इन्हीं तमाम खबरों के बीच अब हरिद्वार पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यानी एसआईटी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कई महीने से परीक्षा घोटालों में शामिल मास्टरमाइंडों की धर-पकड़ में जुटी हरिद्वार जिला पुलिस की SIT के हाथ अब तीन और मास्टरमाइंड परीक्षा भर्ती घोटालेबाज लग गए हैं. इनका संबंध JE/AE भर्ती परीक्षा घोटाला प्रकरण से है. एसआईटी द्वारा गिरफ्तार इन तीन मास्टरमाइंडों में से एक तो 50 हजार का इनामी भी शामिल है. जिसका नाम अनुराग पाण्डेय उर्फ कुमार अनुराग है. जिसके सिर पर गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.गुरुवार को इन तमाम तथ्यों की पुष्टि टीवी9 भारतवर्ष से, हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी हरिद्वार) अजय सिंह ने की. एसएसपी हरिद्वार ने आगे कहा, 50 हजार के इनामी अनुराग पाण्डेय के साथ बाकी दो गिरफ्तार अन्य आरोपियों का नाम विशु बेनीवाल और अवनीश उर्फ अश्वनी है. विशु बेनीवाल मंडावली, मंगलौर जिला हरिद्वार का निवासी है. जबकि अवनीश उर्फ अश्वनी नारसन खुर्द, मंगलौर, हरिद्वार का रहने वाला है. जबकि इनके साथ गिरफ्तार मुख्य आरोपी और 50 हजार का इनामी अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.