
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. आखिरी लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 5 रनों से हराया. इस मैच का फैसला डकवर्थ-लुईस नियम से आया. दरअसल आयरलैंड की पारी के 9वें ओवर में अचानक बारिश आ गई और उसके बाद खेल ही शुरू नहीं हो पाया. डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक आयरिश टीम 5 रन पीछे थी और इस वजह से टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया. इस जीत के बाद स्मृति मांधना ने गरजते हुए कहा कि वो सेमीफाइनल के लिए तैयार हैं.बता दें सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. गुरुवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत के पास 2020 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला लेने का मौका होगा. बता दें पिछले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें फाइनल में भिड़ी थीं और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि वो अगले मैच के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया खुलकर क्रिकेट खेलने वाली है. हरमनप्रीत कौन बोलीं, ‘ये मैच हमारे लिए अच्छा रहा. मांधना ने रन बनाए जो कि हमारे लिए बेहद अहम है. जब भी वो हमें शुरुआत देती हैं हम अच्छे स्कोर तक पहुंचती हैं.’
मांधना ने आगे कहा, ‘सेमीफाइनल में पहुंचना बड़ी बात है. हम काफी समय से मेहनत कर रहे हैं. हम अच्छा करना चाहते हैं. उम्मीद है कि हम 100 फीसदी देंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं. ये दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला है. हम बस आजादी से क्रिकेट खेलना चाहते हैं.’