दिल्ली में डबल मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के शकूरपुर इलाके में सनकी पति ने अपनी पत्नी और मासूम बेटे की चाकू और पेचकस से गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को फोन किया और बताया कि उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम बृजेश है. बृजेश ने अवैध संबंध के शक में चाकू और पेचकस से गोदकर अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. मृतक पत्नी का नाम अंजली (24 साल) बेटा ऋतिक (डेढ़ साल) है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बृजेश ने बताया कि उसको अपनी पत्नी के अवैध संबंध होने का शक था. वह काफी दिनों से इसको लेकर परेशान था. हालांकि वह पत्नी से इसको लेकर चर्चा नहीं करता था, लेकिन मन ही मन उसके अंदर गुस्सा भरा हुआ था.पूछताछ में बृजेश ने बताया कि बेटे की हत्या करने को लेकर बृजेश ने बताया कि जब पत्नी ही नहीं रहती तो बेटे का क्या करता. इसी वजह से उसको भी रास्ते से हटा दिया. फिलहाल इस घटना को लेकर बृजेश के परिवार वाले सकते में हैं. उनको विश्वास नहीं हो रहा है कि बृजेश ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस बृजेश से अभी पूछताछ में जुटी हुई है.
ताजा न्यूज़
January 8, 2024