
Car hit scene, male person lying on the floor in front of a car
उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला एक 45 वर्षीय शख्स, जिसका पांच साल पहले अंतिम संस्कार कर दिया गया था, अचानक वो सामने आ गया है। दरअसल, पुलिस ने रविवार को कहा कि कुछ साल पहले जो लापता हो गया था और पुलिस को मृत बताया गया था, वह दिल्ली में जीवित पाया गया।पुलिस के अनुसार, बागपत के सिंघावली अहीर के रहने वाले योगेन्द्र कुमार 2018 में एक झगड़े के बाद पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद से ही लापता थे। वहीं, अब उन्हें दिल्ली में अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ देखा गया है। वह दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर का काम कर रहा है।SHO सिंह ने कहा, “पूछताछ के दौरान, योगेन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी प्रकाश के साथ दुश्मनी थी और उसने दिल्ली में एक महिला से शादी भी कर ली है। 2018 में, उसके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद, उसने घर छोड़ दिया और महिला के साथ रहना शुरू कर दिया था। वहीं, यूपी में उसके परिवार को लग रहा था कि पांच साल पहले योगेन्द्र का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी गई है।”इस बीच, बागपत में योगेन्द्र कुमार की पत्नी रीता ने कहा, “2018 के बाद से वह न तो हमसे मिलने आए और न ही उन्होंने हममें से किसी से बात की। हम हमेशा चाहते थे कि पुलिस सच्चाई तक पहुंचे।”