भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है. विराट कोहली अगर इस मैच में 64 रन बना लेते हैं तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. जैसे ही कोहली 64 रन बनाएंगे वो अपने करियर में 25 हजार रन पूरे कर लेंगे.विराट कोहली के मौजूदा समय में 24936 इंटरनेशनल रन हैं. भारत के पूर्व कप्तान ने 490 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 74 शतक और 129 अर्धशतक की मदद से ये रन बनाए हैं. कोहली अगर नागपुर में 64 रन बनाते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के बाद 25 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे मौजूदा समय में कोई भी क्रिकेटर कोहली के आसपास नहीं है. सक्रिय खिलाड़ियों सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले कोहली के बाद इंग्लैंड के जो रूट का नंबर आता है. रूट ने 317 मैचों में 17,729 रन बनाए हैं.कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हैं. सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने 34357 रन बनाए हैं. इसके बाद कुमार संगाकारा (28016), रिकी पॉन्टिंग (27483), महेला जयवर्धने (25957), जैक कालिस (25534) और फिर विराट कोहली का नंबर आता है.
ताजा न्यूज़
January 21, 2024