उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम अशरफ (31) है और उसकी पत्नी का नाम साबदा (24) है. इनके पास से 50 लाख रुपये से ज्यादा की स्मैक बरामद की गई. ये दोनों पिछले काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया. उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस स्मैक तस्कर जोड़ी को दबोचने के लिए देहरादून एसपी (ग्रामीण) के निर्देशन में कई टीमें बनाई गई थीं. पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर उत्तराखंड नंबर की पंजीकृत एक कार को रोक लिया. कार की तलाशी में पति-पत्नी के पास से 510 ग्राम स्मैक बरामद की गई. दंपति को फौरन एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.