श्री मोहन वाटिका कॉलोनी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से कार में तोड़फोड़ करने के साथ 5 राउंड फायर भी किए गए। घटना बुधवार रात को हुई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पार्किंग को लेकर हंगामा हुआ था, जिसमें दीपक चौहान की शिकायत पर लोकेश समेत तीन पर केस दर्ज किया गया है। लोकेश को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया गया है। जानकारी करने पर सामने आया है कि लोकेश भारतीय सेना में सिपाही है और उसने वर्तमान में अपनी पोस्टिंग महाराष्ट्र में बताई है। पुलिस उसके बारे में और जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के अनुसार, दीपक चौहान अपने भाई रामवीर के साथ श्री मोहन वाटिका में रहते हैं, उनका भाई शादी के कार्यक्रम में बाहर गया हुआ था। वह भाई के घर पर थे। उन्होंने अपना गैस सप्लाई करने वाला लोडर घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। इस दौरान लोकेश आया और लोडर हटाने के लिए कहा, जबकि पार्किंग के बाद भी कार निकलने के लिए काफी जगह बची हुई थी। इस पर उन्होंने खाना खाकर कुछ मिनट बाद लोडर हटाने को कहा। इस पर लोकेश ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित के चचेरे भाई उदयवीर सिंह के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि उन पर सरिए से हमला किया गया। इस बीच लोकेश पिस्टल ले आया और दो राउंड फायरिंग कर दी।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024