उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने ऋषभ पंत को बचाने वाले दो युवकों और हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर को सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर चारों को उत्तराखंड सरकार की ओर से यह सम्मान दिया गया। बीते साल 30 दिसंबर को भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का ऐक्सिडेंट हो गया था। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने सबसे पहले पंत को कार से अलग किया।दोनों ने ऐंबुलेंस को फोन कर उन्हें अस्पताल भेजा। गोल्डन ऑवर में मिली इस मदद की वजह से ही पंत की जान बच पाई। दो अन्य युवा रजत और नीशू पंत को अस्पताल लेकर गए। रजत और निशू को लेकर पंत ने ट्वीट भी किया था और दोनों को ‘हीरो’ बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया था। बता दें कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड अंबेसडर भी हैं। इस वजह से उत्तराखंड की धामी सरकार ने क्रिकेटर की जान बचाने वाले चारों लोगों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने का ऐलान किया था।26 जनवरी यानी कि गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत के साथ निशू और रजत को भी सम्मानित किया। सुशील की पत्नी ऋतु और परमजीत के पिता सुरेश कुमार ने उनकी ओर से यह सम्मान ग्रहण किया।