उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में युवक-युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों के शव एक घर से बरामद हुए. पुलिस को कमरे से एक इंजेक्शन मिला है. माना जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को जहर का इंजेक्शन देकर मौत को गले लगा लिया. लड़के के परिजनों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस प्राथमिक जांच में इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की जांच जारी है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान वाली गली का है. मृतका विवाहित थी. वह अपने मायके आई हुई थी. मृतक अविवाहित था. पुलिस ने अनुसार, सुबह जब काफी खटखटाने के बाद भी युवक का कमरा नहीं खुला, तो घरवाले परेशान हो गए. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो अंदर का मंजर देख उनके होश उड़ गए. कमरे में युवक और विवाहिता के शव पड़े थे