उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को गन्ने के खेत में मिले लहूलुहान शव मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल मामला हत्या का नहीं बल्कि आत्महत्या का था. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस को कई सबूत मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा दिया.पलिस के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालेकी यूसुफपुर गांव में एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस ने 10 दिनों के बाद मामले का खुलासा किया. मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर भगवानपुर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. जांच में पता चला कि मृतक युवक ने प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर खुद को गोली मारी थी.हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह समेत एसपी देहात एसके सिंह और भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया था. एसएसपी अजय सिंह ने मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद भगवानपुर थाना पुलिस ने मामले में हर पहलू की गहनता से जांच की.मौके से मिले मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली गई. पुलिस को युवक की तीन युवतियों से दोस्ती की बात पता चली. पुलिस ने तीनों युवतियों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक युवती मृतक की गर्लफ्रेंड थी.