उत्तराखंड में जोशीमठ में आपदा की जद में अब औली रोपवे भी जद में आ गया है. जोशीमठ से औली को जोड़ने वाले रोपवे में दरार आ गई है. न्यूज 18 ने मौके का जायजा लिया और मौके के हालात की पड़ताल की. रोपवे का संचालन फिलहाल बंद है, लेकिन अब एशिया के सबसे बड़े इस रोपवे पर भी खतरा मंडरा गया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को एशिया की सबसे लंबी रोपवे के पूरी बिल्डिंग और इलाके में दरार देखी गई हैं. 6 फीट गहरी और 6 इंच चौड़ी ये दरार हैं, पहले से ही रोपवे डेंजर जोन में था, लेकिन उसके बिल्डिंग के आसपास दरार नहीं थी, लेकिन अब दरार पड़ने के बाद रोपवे भी असुरक्षित हो गया है. बता दें कि एक बार इस रोपवे पर 22 लोग सफर करते हैं.