उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेखपाल/पटवारी परीक्षा प्रश्न पत्र लीक कांड में राज्य पुलिस एसटीएफ ने गुरुवार को जबरदस्त छापेमारी की. इसमें एसटीएफ टीमों ने आयोग के एक अधिकारी की पत्नी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का पति संजीव चतुर्वेदी भी आयोग में अनुभाग अधिकारी था. उसे एसटीएफ की टीमों ने आज ही पत्नी की गिरफ्तारी से कुछ देर पहले ही गिरफ्तार किया था. इस तरह एक दिन में इस कांड में मियां-बीवी समेत गिरफ्तार कुल जालसाजों की संख्या 5 हो गई. टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में इन तमाम तथ्यों की पुष्टि गुरुवार को राज्य पुलिस महानिदेशक आईपीएस अशोक कुमार ने की.उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आगे कहा कि इस तरह की छापामारी अभी जारी रहेगी. क्योंकि यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, जो सिंडिकेट बनाकर इस तरह के अपराध को अंजाम देने में लंबे समय से जुटाता. उधर, राज्य पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स प्रमुख और एसएसपी आयुष अग्रवाल ने भी गुरुवार रात इस बारे में विस्तृत में टीवी9 भारतवर्ष से बात की. एसएसपी एसटीएफ ने कहा कि यह गैंग लंबे समय से राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई गई लेखपाल/पटवारी परीक्षा लीक प्रकरण में हमारे निशाने पर था. अपने आप में एक साथ इस दंपति का पुलिस टीमों के हाथ में आ जाना राज्य पुलिस एसटीएफ के लिए बड़ी कामयाबी कही जा सकती है. दंपति को उनके लोक सेवा आयोग आवासीय परिसर से ही गिरफ्तार किया गया.एसएसपी एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार बाकी आरोपियों में राजपाल, संजीव और राम कुमार है. इनमें से राजपाल के कब्जे से 10 लाख रुपए नकद, अभ्यर्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नों की प्रतियां, दूसरे आरोपी संजीव के कब्जे से 8 लाख नकद, कई चेक, परीक्षा प्रश्न पत्रों की प्रतियां, तीसरे गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर 1 लाख रुपए नकद व अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इन सभी आरोपियों से गुरुवार रात खबर लिखे जाने तक जब्त नकदी करीब 41 लाख 50 हजार की पुष्टि हो चुकी है. गिरफ्तार संजीव चतुर्वेदी उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग में अनुभाग अधिकारी के पद पर तैनात था. उसी से हुई पूछताछ के आधार पर कुछ घंटों बाद ही एसटीएफ ने उसकी पत्नी रितु को भी गिरफ्तार कर लिया.