उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 बताई जा रही है. बताया गया कि गुरुवार रात 2:12 बजे उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. आधी रात को अचानक धरती हिलने से गहरी नींद में सो रहे लोग दहशत में आ गए. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग नींद में घरों से बाहर निकल गए. हालांकि भूकंप के हल्के झटके होने से फिलहाल किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. विशेषज्ञों के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 मापी गई है.भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के जिले में ही बताया जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला खतरे के जोन-5 के अंतर्गत आता है. इस लिहाज से यह पूरा जिला भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील जिला है. यहां समय समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. इससे पहले 12 दिसंबर को भी उत्तरकाशी में भूकंप आया था. तब भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई थी.20 अक्टूबर 1991 में उत्तरकाशी के भूकंप ने देश दुनिया को हिला कर रख दिया था. उत्तराखंड के इतिहास में उत्तरकाशी का भूकंप राज्य की बड़ी आपदाओं में से एक है. इस भूकंप में तब हजारों लोगों की मौत हो गई थी और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था. 20 अक्टूबर 1991 में उत्तरकाशी में आए भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई थी. आज भी लोग इस विभीषिका को याद करके सहम जाते हैं.
ताजा न्यूज़
January 20, 2025
January 20, 2025