विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पनोद, धनगढ़ी, मोहान क्षेत्र में बाघों से लोग डर हुए हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन विदेशों की तर्ज पर पुतलों (डमी) पर करंट लगाकर बाघों को इंसानों से दूर रखने की नीति अपनाई है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन प्रभाग रामनगर से लगते क्षेत्रों में बीते 2 सप्ताह में बाघ के हमले की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन के साथ ही रामनगर वन प्रभाग की टीम घटना को अंजाम देने वाले बाघ को लगातार ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए ड्रोन कैमरों और हाथियों की मदद ली जा रही है। साथ ही वेटनरी डॉक्टरों की 3 टीमें भी बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए क्षेत्र में लगी हुई हैं। ड्रोन और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये भी बाघ को ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें सोलर करंट दौड़ेगा। यह डमी बाघों के हमले वाले क्षेत्रों में रखी गई है। जिन पर बाघ द्वारा हमला करने पर इनमें करंट दौड़ेगा।
उन्होंने बताया कि विदेशों में इस तरीके के प्रयोग सफल रहे हैं। कालागढ़ क्षेत्र में इस तरीके का प्रयोग पहले किया जा चुका है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए थे। जिस क्षेत्र में बाघ की दहशत है, उस मोहान क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज भी हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग द्वारा बच्चों को स्कूल लाने और छोड़ने के लिए वाहन और वनकर्मियों की तैनाती की गई है।