
क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार तड़के एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। दिल्ली से रुड़की जाते वक्त सुबह करीब साढ़े पांच बजे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड काफी ज्यादा थी, पंत को अचानक झपकी लगी और ये हादसा हो गया। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई, लेकिन इसे चमत्कार ही कहा जाएगा कि पंत किसी तरह कार से बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई। लेकिन पंत का बचना मुश्किल हो जाता, अगर ये शख्स मौके पर मौजूद ना होता। वैसे तो पंत विंडस्क्रीन तोड़कर खुद कार से थोड़ा बाहर निकल आए थे, लेकिन तब तक कार में आग नहीं लगी थी। सिर्फ चिंगारी उठ रही थी। पंत घायल थे, उनके लिए खुद कार से दूर जाना संभव नहीं था। लेकिन हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील सिंह और उनके कंडक्टर ने पंत को वहां से निकाला और कार से दूर ले गए। जैसे ही दोनों पंत को वहां से उठाकर ले गए, कार में लगी चिंगारी आग का गोला बन गई…यानी ऋषभ पंत बाल-बाल बच गए, वरना बुरी तरह झुलस जाते। हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में सुशील सिंह ने बताया कि उन्हें लगा कि कार में बैठा शख्स जिंदा नहीं बचा होगा।