
नये साल के जश्न के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand news) में तैयारियां पूरे जोर पर हैं। पर्यटकों के लिए सरकार ने दो जनवरी तक बाजारों को दिनरात खुला रखने के साथ ही शराब की दुकानें भी खुली रखने के आदेश किए हैं। दूसरी तरफ, उत्तराखंड पुलिस ने हुड़दंग करने वालों को हवालात की सैर कराने का संदेश भी जारी किया है। उधर, नए साल (New Year Celebration) से पहले ही बदरीनाथ धाम में प्रकृति मेहरबान हो गई। आज दोपहर से रूक-रूक कर देर शाम तक बर्फबारी होती रही। इससे प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बर्फवारी की संभावना बढ़ गई है।इन दिनों देहरादून से लेकर मसूरी तक आलम यह है कि दूसरे राज्यों के नंबरों के गाड़ियों की कतारें हाइवे पर नजर आ रही हैं। राजपुर रोड पर तो वाहन रेंग-रेंग चलते हुए नजर आ रहे हैं। दो दिन से तापमान गिरने के चलते पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग भी मसूरी की ओर वाहन दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मसूरी के होटलों में 90 प्रतिशत बुकिंग है लेकिन पिछले साल की अपेक्षा अब तक भीड़ कम है। पिछले साल इस समय तक मसूरी पर्यटकों से भरी हुई थी लेकिन आज इतने पर्यटक नहीं हैं। होटेलियर उम्मीद जता रहे हैं कि कल से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो जाएगी।