उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में साइबर ठगों के हौसले बुलंद हैं. सरकारी विभाग के लोगों को ही अब ठगी के मैसेज भेजे जा रहे हैं. राज्य के ऊर्चा सचिव को बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज मिला है. ऊर्जा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को साइबर ठगों की ओर से एक मैसेज आया है. इसमें उन्हें बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेजा गया. साइबर ठगों द्वारा भेजे गए इस मैसेज में कहा गया कि पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट न होने से आपका बिजली कनेक्शन रात को काट दिया जाएगा. साथ जल्द से जल्द अपने इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से संपर्क करने को कहा गया. इस मैसेज में एक फोन नंबर भी दिया गया है, जिसमें संपर्क करने को बात कही गई है.साइबर ठग किसी को भी अपना निशाना आसानी से बना सकते हैं. ठगी को लेकर वे अक्सर वह नए-नए जाल बुनते रहते हैं. ऐसे में वो फर्जी मैसेज भेजकर अकाउंट से आपकी रकम को हड़प लेते हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. साइबर क्राइम से जुड़े लोगों ने एक बार में ही लाखों रुपये तक की रकम साफ कर डाली है.साइबर ठग अकसर मोबाइल पर कोई लिंक भेजते हैं. उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके अकाउंट में पड़ी राशि चली जाती है. साइबर ठगी से जुड़े लोग बिजली बिल, बैंक अकाउंट या पैन डिटेल को अपडेट करने लेकर मैसेज भेजते हैं. इसी का सहारा लेकर वह ठगी का जाल बुनते हैं. सरकार समय-समय पर ठगी को लेकर लोगों को अलर्ट करती रहती है.पिछले कई महीनों से साइबर क्राइम से जुड़े लोगों के हौसले बेहद बढ़ गए हैं. मंत्री से लेकर सरकारी अधिकारियों के मोबाइल पर फर्जी मैसेजे के लिंक भेज कर वह लाखों-करोड़ों रुपये एक बार में कमाना चाहते हैं. इसी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस तंत्र में मुस्तैदी से तैनात है. हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं. जहां साइब क्राइम के ठगों का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने कई ठगों को गिरफ्तार भी किया है. ये साइबर क्राइम से जुड़े ठग सॉफ्टवेयर इंजीनियर होते हैं, जो घर बैठे लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर शिकार करते हैं.