प्रदेशभर में ठिठुरन और कंपकंपी अभी और परीक्षा लेगी। मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में अत्याधिक कोहरे को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।वहीं, सोमवार को उत्तराखंड में ठंड और शीतलहर के चलते चार शहरों में कोल्ड-डे कंडीशन रही। यानी यहां 24 घंटे में अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। मंगलवार को भी कई शहरों में यही स्थिति रहने का अनुमान है। वहीं केदारनाथ में तापमान माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण समूचा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। सोमवार को हरिद्वार, रुड़की और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे के कारण दोपहर 12 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए।
जिससे अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई। देहरादून में सुबह नौ बजे तक कई क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। हालांकि, 11 बजे बाद धूप खिली। मसूरी के अधिकांश हिस्सों में रात की गिरी ओर से दिनभर सड़कें गीली रहीं।सीमांत पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी की जोहार घाटी में शनिवार रात लास्पा से लेकर चीन सीमा तक हिमपात होने से उच्च हिमालयी इलाकों में नदी-नालों का पानी जमने लगा है। समुद्र तल से 11500 फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलास, कुटी और लास्पा में पारा माइनस सात से माइनस 17 डिग्री तक लुढ़क गया है।
सोमवार को चंपावत व लोहाघाट का तापमान माइनस में दर्ज हुआ। तराई में सुबह-शाम कोहरा छाने से पंतनगर में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री पर आ गया है। शीतलहर कंपकंपी छुड़ा रही है। फिलहाल सूखी ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन मैदानी इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाने के आसार जताते हुए यातायात प्रभावित होने का अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो सकती है। मौसम विभाग ने ऊधम सिंह नगर व हरिद्वार जिले को लेकर अलर्ट किया है। कोहरे की वजह से ड्राइविंग के समय मुश्किल हो सकती है। कम दृश्यता कहीं कहीं सड़क यातायात टकराव या विमान लैंडिंग व टेकआफ को प्रभावित कर सकती है।शीतलहर को देखते हुए गर्म, ऊनी कपड़े पहनने व बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम में बदलाव आया है। 30 व 31 दिसंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इस दौरान पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिलों में कहीं कहीं हल्की वर्षा व तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है।
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम तापमान
- देहरादून, 23.1, 7.8
- मसूरी, 18.6, 6.2
- हरिद्वार, 19.2, 8.1
- रुड़की, 20.3, 8.4
- टिहरी, 14.2, 5.0
- पंतनगर, 14.4, 4.7
- मुक्तेश्वर, 12.5, 3.7
- नैनीताल, 16 .6, 4.7