देश में अब हर साल 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas 2022) के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा इसी साल जनवरी में सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर की थी. पीएम मोदी ने इसकी घोषणा करते हुए इसे गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताया था. सोमवार को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ऐतिहासिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें पीएम मोदी भाग लेंगे.श्री गुरु गोविंद सिंह के बेटों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की गई है.
जब साहिबजादों ने दी कुर्बानी गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादे धर्म के लिए शहीद हो गए, लेकिन इनकी बहादुरी के किस्सों से बहुत कम लोग जानते हैं. आइए जानते हैं उनकी बहादुरी की कहानी.इस संघर्ष की शुरुआत आनंदपुर साहिब किले से हुई जब गुरु गोविंद सिंह और मुगल सेना के बीच चल रही जंग के महीनों बीत गए थे. गुरु जी किसी भी कीमत पर हार मानने को तैयार नहीं थे. उनकी हिम्मत और हौसले देखकर औरंगजेब भी दंग था. जब सीधी-सीधी जंग में औरंगजेब उन्हें मात नहीं दे पाया तो तो हराने के लिए रणनीति अपनाई. उसने श्री गुरु गोविंद सिंह को एक खत लिखकर भेजा. उस पत्र में लिखा, मैं कुरान की कसम खाता हूं, अगर आप आनंदपुर का किला खाली देंगे, तो मैं आपको यहां से जाने दूंगा.गुरु जी को इस बात अंदेश था कि औरंगजेब धोखा कर सकता है, लेकिन उन्होंने किले को छोड़ना ठीक समझा. इसके बाद वही हआ जिसका डर था. मुगल सेना ने उन पर और उनकी सेना पर आक्रमण कर दिया. सरसा नदी के किनारे लम्बे समय तक जंग चली ओर और गुरुजी का पूरा तितर-बितर हो गया.गुरुगोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबजादे फतेह सिंह अपनी दादी मांं गुजरी देवी के निकल गए. बड़े साहिबजादे अपने पिता श्री गुरु गोविंद सिंह के साथ सरसा नदी पार करके चमकौर साहिब गढ़ी पहुंचे.
जब साहिबजादों के साथ विश्वासघात हुआजंगल पार करने के बाद छोटे साहिबजादे दादी मां के साथ एक गुफा में ठहर गए. इसकी जानकारी लंगर के सेवक गंगू ब्राह्मण को मिली तो वो सभी को अपने घर ले आया. गंगू को पैसे का लालच मिला और उसने विश्वासघात कर दिया. विश्वासघात के बाद कोतवाल ने छोटे साहिबजादों और माता को बंदी बना दिया. इस दौरान माता ने साहिबजादोें को गुरु नानक देव और गुरु तेग बहादुर की बहादुरी की कहानियां सुनाईं.अगले दिन सभी को सरहंद के बीस थाने ले जाया गया. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में लोग साहिबजादों को वीर पिता के सपूत कहते हुए आगे बढ़ रहे थे.सरहंद में उन्हें ठंड में ऐसी जगह रखा गया जहां कोई भी हार मान जाए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.अगले दिन उन्हें वजीर खान की कचहरी लाया गया और उसने दोनों साहिबजादों से मुस्लिम धर्म स्वीकारने को कहा. उसने कहा, अगर मुस्लिम धर्म स्वीकार करते हो तो तुम्हे मुंह मांगी मुराद मिलेगी. यह सुनकर साहिबजादे बोले, हमें अपना ही धर्म सबसे प्रिय है.यह सुनने के बाद काजी ने उन्हें बागी की संतान कहते हुए दीवार में जिंदा चुनवाने फतवा जारी किया. अगले दिन फिर उनसे धर्म बदलने और सजा से मुक्त करने का लालच दिया गया, लेकिन वो अपनी बात पर अड़े रहे. नतीजा, जल्लादों ने उन्हें दीवार के बीचों-बीच खड़ा कर दिया और दीवार खड़ी करने लगे.कुछ समय बाद दोनों साहिबजादे बेहोश हो गए तो जल्लाद चिल्लाया कि अब इन्हें खत्म कर देना चाहिए. नतीजा, बेहोश हो चुके दोनों साहिबजादों को शहीद कर दिया गया.