पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. बीजेपी इस दिन को सुसाशन दिवस के रूप में मनाती है. इस बार इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी है. बीजेपी ने प्रदेश भर में उन तमाम बूथों को चिन्हित किया है, जहां उसकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही. इन बूथों पर प्रदेश और जिले के पदाधिकारी तो जाएंगे ही; साथ ही सांसद, मंत्री, विधायकों को भी अलग-अलग बूथ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों की भी डयूटी लगाई गई है. यहां वे पहले मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे और उसके बाद सुशासन दिवस के तहत चौपाल लगाएंगे.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भटट हल्द्वानी के 147 नंबर बूथ पर रहेंगे. अजय टम्टा अल्मोड़ा के डोलाभखोला बूथ पर रहेंगे तो रमेश पोखरियाल निशंक ज्वालापुर हरिद्वार में रहेंगे. माला राज्य लक्ष्मी शाह मसूरी के बूथ नंबर 21 गोविंदनगर तो नरेश बंसल विकासनगर और कल्पना सैनी ऋषिकेश के तिलक रोड बूथ पर रहेंगे.
ताजा न्यूज़
February 17, 2025
February 17, 2025