उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में पंतनगर यूनिवर्सिटी कैंपस में इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रही स्टूडेंट के साथ रेप के आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा ब्लड प्रेशर लो होने और पेट में दर्द की समस्या पर कैम्पस में ही मेडिकल ऑफिसर को दिखाने गई थी, जहां पर उसने डॉक्टर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। घटना के बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।गोविंद वल्लभ पंत यूनिवर्सिटी में बी.टेक में चौथे साल की पढ़ाई कर रही स्टूडेंट ने कैम्पस में ही मेडिकल ऑफिसर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस संबंध में छात्रा की तरफ से 5 दिसंबर को लिखित शिकायत दी गई थी। मामले में यूनिवर्सिटी की आंतरिक शिकायत समिति की जांच में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आरोप को सही पाया गया। रविवार को पंतनगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।
छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि 5 दिसंबर को वह कैम्पस में मेडिकल ऑफिसर के पास गई थी। उसका ब्लड प्रेशर लो था और थॉइरायड लेवल बढ़ा हुआ था। साथ ही पेट में भी दर्द की समस्या थी। आरोप लगाया कि जांच के दौरान डॉक्टर ने दुष्कर्म किया। साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी भी दी। पंतनगर के एसएचओ राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
इस बीच यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सोमवाकर को उस वक्त धरना प्रदर्शन किया, जब उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह यहां दौरे पर आए थे। एसएसपी मंजूनाथ ने पहुंचकर छात्रों को आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा। सीओ अनुषा बडोला की अगुवाई में टीम का गठन किया गया, जिसने आरोपी डॉक्टर को नैनीताल हाइवे से गिरफ्तार कर लिया।
ताजा न्यूज़
September 10, 2024