उत्तराखंड में लंबे समय से अपनी तैनाती स्थल से नदारद चल रहे पीएमएचएस संवर्ग के नॉन बांडेड 43 चिकित्साधिकारियों की सेवाएं स्वास्थ्य विभाग ने समाप्त कर दी हैं। वहीं, 18 बांडेड डॉक्टर्स को एक सप्ताह का नोटिस दिया गया है। अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात चिकित्सकों के लंबे समय से ड्यूटी से नदारद रहने के कारण कई अस्पतालों में लोगों के सामने इलाज का संकट भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था। अब इन चिकित्सकों की सेवा समाप्ति के बाद तो यह समस्या और भी गहरा गई है कि नए डॉक्टर कब तक तैनात किए जाएंगे। सरकार द्वारा इन 61 चिकित्सकों में से 18 को नोटिस जारी किया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करें, यदि वे एक सप्ताह के भीतर ज्वाइनिंग नहीं देते हैं तो बांड की शर्तों के अनुसार उनसे धनराशि वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी।बांडधारी चिकित्सकों में से एक उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय में तैनात डॉ. अर्चना मोहन की बांड अवधि पूर्ण हो चुकी थी, जबकि बांडेड डॉ. नूपुर कटारिया, डॉ. नीलिमा मिश्रा, डॉ. बिनयामिन अंसारी, डॉ. उर्वशी पटेल, डॉ. अंकिता देवरानी, डॉ. किरन डोबरियालडोबरियाल, डॉ. सुहैल असरफ, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. मनरा सिंह, डॉ. अदब नशी, डॉ. शिवानी माहरा, डॉ. अर्चना प्रभा, डॉ. अपूर्णा रौतेला, डॉ. दीप्ति जोशी, डॉ. ज्योति जोशी, डॉ. अंजू कुमारी और डॉ. मेघा गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है।सुशील कुमार शुक्ला, आशुतोष कुमार झा, अमन गुप्ता, गौरव शर्मा, कीर्ति कर्नाटक, कपिल सकलानी, नेहा नेगी, सौरभ राय, अमनदीप कौर, अरुज कय्यूम, प्रशांत अस्थाना, आलोक मोहन, मो. अजीम, संदीप रमोला, दिव्या गोस्वामी, अनुज कुमार सिंह रानाराना, विनोद सकलानी, प्रियांक प्रताप सिंह राणा, दीक्षा तिवारी, राकेश प्रताप सिंह, सैम्युअल हक, गौरव कुमार, रोहित पांडे, प्रियंका टम्टा, लोकेश बोहरा, दीप्ति अग्रवाल, प्रब्जोत सिंह, कर्तव्य प्रताप सिंह, जितेंद्र मिश्रा, सुनील कुमार, उपकार, देविका सारस्वत, सुरेंद्र कुमार चौधरी, मुजीबर रहमान, ओमकार सिंह, सत्यदेव कुमार सिंह, जय प्रताप सिंह, नागेश्वर प्रसाद, हिम्मत सिंह, नुपूर गुसाईं, बृजेश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह और मनोज सिंह।