उत्तराखंड के हल्द्वानी के रहने वाले यू ट्यूबर सौरव जोशी एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. सौरव अपने वीडियो ब्लॉग के दौरान कुमाऊं मंडल के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर और अपने राज्य उत्तराखंड को लेकर बोले गए शब्दों के कारण ट्रोल हो गए. सोशल मीडिया पर लोग उनका खासा विरोध जता रहे हैं. लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर उन पर निशाना साध रहे हैं.बीते दिनों कुमाऊं के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने नशे के खिलाफ और ट्रैफिक को लेकर जागरुकता के लिए एक फेसबुक लाइव किया था. इसी के लिए डीआईजी ने व्लॉगर सौरव जोशी को इनवाइट किया था ताकि युवा उनसे सीधे बातचीत कर प्रेरित हो सकें. इसी कार्यक्रम में जाते समय सौरव जोशी ने अपना ब्लॉग बनाया.ब्लॉग में सौरव जोशी ने लिखा उन्हें पुलिस ने बुलाया यह बड़ी बात है. उन्हें काफी अच्छा लगा. क्योंकि लोग मेरी वीडियो के जरिए उत्तराखंड को जान रहे हैं हल्द्वानी को जान रहे हैं. हल्द्वानी को पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन हल्द्वानी को अब हर कोई जान रहा है. ट्रेंडिंग में रोज हल्द्वानी रह रहा है. उत्तराखंड रह रहा है हमारा इंडिया रह रहा है. यह बात मेरे और आपके लिए गर्व की बात है. फिर सौरव जोशी की बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इसके बाद सौरव उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोगों के निशाने पर आ गए.