उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में मंगसीर बग्वाल धूमधाम से मनाई जा रही है। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कार्तिक अमावस्या से ठीक एक माह बाद दिवाली यानी मंगसीर की बग्वाल का आयोजन शुरू हो गया है। जो कि 3 दिन तक चलेगा। उधर जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में पांच दिवसीय जौनसारी दिवाली या बूढ़ी दिवाली की बुधवार को शुरूआत हो गई। गांवों में छोटे बच्चे व बड़े भीमल की लकड़ी से बनाई गई मशालों को जलाकर खुुशी मनाते दिखाई दिए।