
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नौकरशाहों की तुलना भगवान राम के भक्त हनुमान से करते हुए कहा कि उनके लिए कोई काम असंभव नहीं है। प्रदेश के विकास को गति देने के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में शुरू हुए तीन दिवसीय चिंतन शिविर का उद्घाटन करते हुए धामी ने कहा कि आईएएस हमारे देश की सबसे बड़ी प्रशासनिक सेवा है जो देश-प्रदेश की नीतियों को तय करती है। उन्होंने कहा कि भगवान ने आपको बहुत विशिष्ट बनाया है।उन्होंने कहा, ‘…तो आप लोग भी हनुमान हैं, जो संजीवनी भी ला सकते हैं और किसी पर्वत पर भी चढ सकते हैं। आपके लिए कोई भी काम असंभव नहीं है।’
धामी ने नौकरशाहों से कहा कि आप लोगों को ही नीतियां बनानी हैं, संशोधन करने हैं, सारे अधिनियम बनाने हैं तो इसलिए आप लोग वैसे ही बहुत महत्वपूर्ण हो जाते हो।हालांकि, उन्होंने कहा कि जैसे हनुमानजी को बार-बार शक्ति का अहसास कराया जाता है, वैसे ही प्रदेश के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधु ने आज उन्हें यह अहसास कराया है।