योग गुरू बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी की पांच दवाओं पर से उत्तराखंड सरकार ने लगाया प्रतिबंध तीन दिन में वापस ले लिया है। उत्तराखंड आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने शनिवार को आधिकारिक जानकारी साझा की। दिव्य फार्मेसी का दावा है कि ये दवाएं रक्तचाप, मधुमेह, गोइटर, ग्लूकोमा और हाई कोलेस्ट्रॉल का इलाज कर सकता है। उत्तराखंड ड्रग रेगुलेटर ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि हमने पिछला आदेश जल्दबाजी में जारी किया था और यह एक त्रुटि थी
इससे पहले 9 नवंबर को राज्य प्राधिकरण ने बीपी ग्रिट, मधुग्रित, थायरोग्रिट, लिपिडोम और आईग्रिट गोल्ड टैबलेट नाम की दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
अब उत्तराखंड ड्रग रेगुलेटर डॉ. जीसीएन जंगपांगी ने शनिवार को जारी पत्र में कहा, ‘हम इस निदेशालय द्वारा जारी 9 नवंबर के पिछले आदेश में संशोधन करके दवाओं (पांच उत्पादों) के उत्पादन को पहले की तरह जारी रखने की अनुमति देते हैं।”
बकौल जंगपांगी, “हमने पिछला आदेश जल्दबाजी में जारी किया था और यह एक त्रुटि थी। हमने दिव्या फार्मेसी को एक ताजा आदेश जारी करके पांच दवाओं (उत्पादों) का उत्पादन जारी रखने की अनुमति दी है। ”जंगपांगी ने एचटी को बताया, “हमें उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश देने से पहले कंपनी को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए समय देना चाहिए था।”