17 नवंबर को पूर प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल के दौरान सभी बार एसोसिएशन कार्यालयों के बाहर दो घंटे का धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में शामिल नहीं होने वाले वकीलों की सूची बनाकर कार काउंसिल को भेजी जाएगी।
मंगलवार को बार एसोसिएशन देहरादून सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और सचिव अनिल कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि बार काउंसिल की बीते दिनों हरिद्वार में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। दोनों ने कहा कि कई न्यायिक अधिकारी वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इसकी शिकायतें बार एसोसिएशन के जरिए काउंसिल तक पहुंची है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान दून में बार एसोसिएशन परिसर में वकील दो घंटे तक धरना देंगे।