देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नगर निगम की तरफ से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ‘स्वच्छ वार्ड सुंदर दून’ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत हर वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए काम किया जाएगा. नगर स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खन्ना ने बताया कि देहरादून के 100 वार्डों को स्वच्छ बनाने के लिए ‘स्वच्छ वार्ड सुंदर दून’ अभियान चलाया जा रहा है. अब तक 10 से 11 वार्डों को साफ किया जा चुका है. स्वच्छता अभियान जारी है. जल्द ही पूरे शहर को साफ कर इस अभियान को सफल बनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को एक-एक वार्ड को साफ किया जाएगा, जिससे पूरे देहरादून शहर को साफ और सुंदर बनाया जा सके. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. नगर निगम के द्वारा ‘स्वच्छ वार्ड सुंदर दून’ अभियान का आगाज पिछले महीने वार्ड एक मालसी के प्राचीन शिव मंदिर से किया गया था, जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी प्रतिभाग किया था. वहीं, बीते शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी इस अभियान में शामिल हुए थे.
देहरादून को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की इस पहल को लोगों द्वारा सराहा जा रहा है. स्थानीय निवासी डॉ. आरवी सिंह ने कहा कि शहर को साफ बनाने के लिए नगर निगम के द्वारा की गई यह पहल बेहतरीन है. इस अभियान से राजधानी चमक उठेगी और अन्य निगम भी इससे प्रेरित होंगे.
जहां एक तरफ नगर निगम के इस अभियान से कुछ लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ देहरादून शहर में कई जगह पड़े कूड़े के ढेर से लोग परेशान हैं.
बता दें कि, देहरादून नगर निगम ने शीशमबाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट का संचालन कर रैमकी कंपनी को बाहर करने के लिए आखिरी कदम बढ़ाया है. कई दिन पहले कंपनी ने निगम को काम छोड़ने का नोटिस दिया था और फिर नगर निगम के द्वारा दूसरी कंपनी को टेंडर दे दिया गया था.