उत्तराखंड़ की राजधानी देहरादून में सीएम आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने आत्महत्या की है. जहां युवती रुद्रप्रयाग जिले के तौसी गांव त्रियुगीनारायण की रहने वाली थी. हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मृतका सुलेखा अपने भाई कौशल के साथ मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी. जहां पर युवती ने दिन में अपने कमरे में फांसी लगाई आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मृतका सुलेखा का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लें गई है.
दरअसल, इस मामले में पुलिस ने बताया कि 24 साल की मृतका सुलेखा अपने भाई कौशल के साथ मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी. जहां पर कौशल सीएम आवास में गाय की देखभाल करता है, वहीं, दोपहर के समय कौशल बाजार गया हुआ था, इसी दौरान सुलेखा कमरे में अकेली थी, जहां उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने जब सुलेखा को कमरे के अंदर फांसी पर लटका हुआ देखा तो उनके पैरों के तले जमीन खिसक गई. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा.जानकारी के मुताबिक, पिछले दो साल पहले सुलेखा के भाई ने भी अनारवाला में फांसी लगाई थी. इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. साथ ही मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. बता दें कि, युवती की सुसाइड़ की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री आवास में हड़कंप मच गया है.इस मामले में कैंट थाना प्रभारी का कहना है कि अभी सुसाइड़ के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. हालांकि, मामले की तफ्तीश में जुट गई है. उन्होंने बताया कि मृतका अपने भाईयों के साथ सर्वेंट क्वार्टर में रहती थी. फिलहाल कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. छानबीन के दौरान कमरे से जो किताबे मिली हैं उससे कयास लगाया जा रहा है कि मृतका पुलिस में भर्ती होने के लिए कंपटीशन की तैयारी कर रही थी.