देहरादून। देहरादून जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। शुक्रवार को 13 डेंगू के नए केस मिले हैं। जिनमें चार महिलाएं और नौ पुरुष है। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी के मुताबिक दो मरीज अस्पतालों में भर्ती है, बाकी घरों पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सभी रोगियों की स्थिति सामान्य है । सभी रोगियों के क्षेत्रों में डेंगू निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है। जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 104 हो चुकी है। विशेषज्ञ चिकत्सिकों ने लोगों से विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। कोरोनेशन अस्पताल के वरष्ठि फिजीशियन डॉ. एनएस बष्टि, गांधी अस्पताल के वरष्ठि फिजीशियन डॉ. प्रवीण पंवार कहते हैं कि डेंगू बारिश के मौसम में तेजी से फैलता है। इस वक्त ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और किसी को भी तेज बुखार, डेंगू के लक्षण दिखे तो सबसे पहले खून की जांच कराएं। दून में बरसात के मौसम में जलभराव आम बात है, जमा पानी में पनपने वाले मच्छर ही डेंगू की वजह बनते हैं। बुखार आने पर पैरासिटामोल ही लें। डॉक्टर से परामर्श के बाद ही कोई दवा ले सकते हैं।डीएम सोनिका के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की है। जांच एवं बेड की व्यवस्था हर अस्पताल में की गई है। दून, कोरोनेशन, गांधी, प्रेमनगर और रायपुर अस्पताल में डेंगू वार्ड बने हैं। यहां मच्छरदानी और दवाइयों के साथ पर्याप्त स्टाफ भी है। जांच की व्यवस्था भी जिला अस्पताल, सीएचसी स्तर पर है। दून अस्पताल के डीएमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि अस्पताल में जांच एवं इलाज के लिए डाक्टर एवं स्टाफ तैनात है।