
Feet of an Indian or Asian person laying dead during COVID-19 or corona virus outbreak
गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के समीप चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान पैदल जा रहे हर्षिल घाटी के दो युवकों की मलबे में दबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम ने दोनों को बाहर निकाला। एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।मंगलवार को डबरानी के समीप सड़क को दुरुस्त करने के लिए पहाड़ी के कटान का कार्य किया जा रहा था। उस समय वहां से सुक्की जाने के लिए चार-पांच युवा सड़क कटिंग वाले मार्ग से जाने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन जब अरुण और मनीष वहां से गुजरने लगे तभी पहाड़ी से अचानक मलबा आया और वह उसमें दब गए। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण की सांसें चल रही थीं।उसने गंगनानी के समीप एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से हर्षिल घाटी के लोगों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यह घटना प्रशासन और बीआरओ की गलती से हुई है।