गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के समीप चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान पैदल जा रहे हर्षिल घाटी के दो युवकों की मलबे में दबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, राजस्व विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम ने दोनों को बाहर निकाला। एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।मंगलवार को डबरानी के समीप सड़क को दुरुस्त करने के लिए पहाड़ी के कटान का कार्य किया जा रहा था। उस समय वहां से सुक्की जाने के लिए चार-पांच युवा सड़क कटिंग वाले मार्ग से जाने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन जब अरुण और मनीष वहां से गुजरने लगे तभी पहाड़ी से अचानक मलबा आया और वह उसमें दब गए। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अरुण की सांसें चल रही थीं।उसने गंगनानी के समीप एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद से हर्षिल घाटी के लोगों ने बीआरओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि यह घटना प्रशासन और बीआरओ की गलती से हुई है।
ताजा न्यूज़
December 25, 2025

