
विधासभा का चार दिवसीय मानसून सत्र आज मंगलवार से भराड़ीसैंण विधानसभा में शुरू हुआ। शाम को सीएम धामी ने हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा। इसके साथ ही नौ विधेयक भी पेश हुए। इसके बाद सदन की कार्यवाही को बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। बजट में विकास कार्याें के लिए पूंजीगत मद में 3163.02 करोड़ का प्रावधान किया गया। इसके अलावा आपदा राहत कार्याें को 264.94 करोड़ व कुंभ मेला के लिए 200 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। मंगलवार को चार बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हंगामे के बीच सदन में अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा। बजट में राजस्व मद के लिए 2152.37 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। केंद्रीय पोषित योजनाओं के लिए 1689.13 करोड़, बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए 215 करोड़ की व्यवस्था की गई है। आपदा प्रबंधन के तहत जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू-धंसवा व अन्य राहत कार्याें के लिए 263.94 करोड़ व जिलाधिकारियों के माध्यम से आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। वर्ष 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेला में बड़े निर्माण कार्य के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 2026 में होने वाली नंदाराजजात के पैदल यात्रा मार्गाें पर निर्माण कार्य के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।