त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद प्रत्याशियों के चयन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी ने बढ़त लेते हुए जहां जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपने उम्मीदवारों पहली सूची जारी कर दी। वहीं भाजपा-कांग्रेस की सूची जारी होने को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही।
भावी उम्मीदवारों से लेकर उनके समर्थक तक देहरादून से लेकर जिले में दिग्गज नेताओं की परिक्रमा करते दिखाई दिए। यही नहीं दिनभर मोबाइल भी घनघनाए जाते रहे। जिला पंचायत चुनाव को लेकर दो दिन अब नामांकन के शेष हैं। जिला पंचायत सदस्य की 44 सीटें हैं। मंगलवार को बसपा ने 27 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।
इधर, कांग्रेस-भाजपा में उम्मीदवारों के चयन को लेकर माथापच्ची का दौर जारी है। जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता अपने-अपने आकाओं की बदौलत उम्मीदवारी जता चुके हैं और अब अधिकृत तौर पर पार्टी उम्मीदवार घोषित होने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाए हुए हैं।
माना जा रहा था कि मंगलवार को दोनों ही दल पहली सूची जारी कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब बुधवार को एक साथ ही सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है क्योंकि फिर नामांकन के लिए गुरुवार का ही दिन शेष है। मंगलवार को भी समर्थक देहरादून की तरफ टकटकी लगाए बैठे रहे।
यही नहीं एक दूसरे के मोबाइल फोन घनघनाकर ताजा अपडेट लेने में जुटे रहे। कांग्रेस की ओर से पंचायत चुनाव के लिए बनाई गई संसदीय कमेटी के अधिकांश सदस्य केरल गए थे। उधर भाजपा की पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के चयन को लेकर देहरादून में रात को बैठक हुई।
देहरादून में बैठक हुई है, किसी भी समय प्रत्याशियों के चयन की सूची जारी की जा सकती है। भाजपा पूरी मजबूती के साथ इस बार चुनाव लड़ने जा रही है।