टोक्यो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मंगलवार को अपने गांव खंडरा पहुंच रहे हैं। बेटे के स्वागत के लिए गांव से लेकर शहर तैयार है। पानीपत में प्रवेश करते ही नीरज का भव्य स्वागत होगा। उन्हें ढोल नगाड़ों की थाप पर गांव तक लाया जाएगा। रास्ते में जगह-जगह फूलों की बारिश होगी। गांव में किसी को बतौर मुख्य अतिथि किसी को नहीं आमंत्रित किया गया। नीरज ही उनके मुख्य अतिथि होंगे। बीस हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। उसी अनुसार, खाना भी बनाया जा रहा है। खंडरा गांव में
30 बाई 45 फीट की स्टेज तैयार की गई है। इसमें 30 बाई 15 फीट की वीआइपी गैलरी रहेगी। स्टेज के सामने 30 बाई 450 फीट में टैंट लगाकर कुर्सियां रखी जाएंगी। कार्यक्रम देखने के लिए बीच बीच में एलइडी स्क्रीन, पंखे व कूलर लगाए जाएंगे। इसके अलावा 30 बाई 150 फीट के दो जगह अलग-2 टेंट, 45 बाई 45 का एक टेंट, 15 बाई 60 फीट का एक टेंट है। ये सभी खाने के लगाए गए हैं। एक बार में तीन हजार लोग खाना खा सकेंगे।