चमोली जिले में हेमकुंड यात्रा मार्ग के घांघरिया हेलीपेड क्षेत्र के नदी पार भारी बारिश ने तबाही मचाई है। तेज वर्षा और मलबा नदी में आने से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि, राहत की बात रही कि आबादी क्षेत्र और यात्रा मार्ग पर कोई नुक्सान नहीं पहुंचा है। यात्रियों और आम लोगों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। अनूठी पटूडी की ओर वाली नदी क्षेत्र में आया मलबा आने से ग्रामीण दहशत में हैं। गोविन्द घाट गुरुद्वारा के प्रबंधक सेवा सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी दी है। भारी बारिश के बाद फूलों की घाटी जाने वाले रास्ते पर बना पुल बह गया था। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ दल मौके लिए रवाना हुआ। टीम ने यात्रियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भिवाया।