जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रियों के चालान काटे जाने के विरोध में उत्तरकाशी में विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। इस संबंध में संगठन कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा और भविष्य में कांवड़ भक्तों को परेशान करने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, श्रीराम सेवा दल, विद्यार्थी परिषद, हिंदू युवा वाहिनी आदि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बीते मंगलवार को जिला प्रशासन ने शिव भक्तों के डीजे बंद कराकर चालान काटे हैं, जो कि सरासर गलत है। एक तरफ मुख्यमंत्री कांवड़ियों के पैर धोकर शिवभक्तों का देवभूमि में स्वागत कर रहे हैं तो वहीं उत्तरकाशी में कांवड़ियों को अनावश्यक रोककर डीजे बंद कराए जा रहे हैं। कहा कि यदि प्रशासन का यही रुख रहा तो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर विहिप के चैन सिंह, किरन पंवार, नितिन, सूरज, सुभाष राणा, विकल चौहान, सरिता पडियार, चंद्र प्रकाश बहुगुणा, अजय बडोला, राम नरेश, गीता गैरोला, गीता, गोपीनाथ, रेखा, उषा आदि थे।
ताजा न्यूज़
December 9, 2024