बालाजी जन्मोत्सव के मौके पर कोरोना काल के कारण दो साल से नहीं निकाली जा रही शोभायात्रा इस साल 16 अप्रैल को धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके लिए मंगलवार को पूजा अर्चना करने के साथ ही संकल्प लिया गया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी।
दिगंबर दिनेश पुरी ने अवगत कराते हुए बताया कि मंगलवार को अशोक कुमार अग्रवाल एवं अन्य सेवादार व श्रद्धालुओं ने भगवान पृथ्वीनाथ महादेव और पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा के सम्मुख जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। और सामूहिक रूप से यात्रा के सुख शांति से संपन्न होने का संकल्प लिया।
उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल को मेहंदीपुर राजस्थान बालाजी धाम के लिए प्रस्थान होगा। 5 अप्रैल को पवित्र ज्योत का नगर प्रवेश, 6 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा का आयोजन होगा। 16 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा शहरभर में निकाली जाएगी। 19 अप्रैल को होगा विशाल भंडारा होगा। शोभायात्रा में मथुरा वृंदावन, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के कलाकार बैंड, ढोल, नगाड़े, ऊंट, घोड़े, रथ आदि शामिल होंगे। यात्रा में अखिल भारतीय आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी भी रहेंगे। इस मौके पर दिगंबर भागवत पुरी, दिलीप सैनी, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, संजय गर्ग, अनुराग अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंघल, शशिकांत सिंघल, उमेश कनोजिया, नरेंद्र ठाकुर, पंकज शर्मा, कार्तिक गर्ग, कांता अग्रवाल, मेघा गर्ग, प्रीति गुप्ता आदि शामिल रहे।