विधानसभा चुनावों की 10 मार्च को हो रही मतगणना के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत दून से ही अपनी सीटों की मतगणना पर नजर रखेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी देहरादून में ही डटे रहेंगे।
विधानसभा चुनावों की मतगणना को लेकर राज्य के सभी दलों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। भाजपा – कांग्रेस ने प्रदेश मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही जिला स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर दिया गया है। राजनैतिक दलों के साथ ही अधिकांश निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना स्थल पर रहेंगे।
हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत दून से ही अपनी अपनी सीटों की मतगणना पर नजर रखेंगे। दोनों ने ही अपनी सीटों पर मुख्य अभिकर्ता तैनात किए हैं। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी दून में मौजूद रहेंगे और इनकी ओर से भी मतगणना के लिए मुख्य अभिकर्ता तैनात किए हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मतगणना के दौरान पौड़ी में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल उत्तरकाशी में रहेंगे। आप मुख्यालय में पार्टी के सह प्रभारी राजीव चौधरी को तैनात किया गया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह मतगणना के दौरान हरिद्वार में मौजूद रहेंगे।
लालकुंआ में मतगणना पर नजर रखने का जिम्मा चंद्रशेखर को
लालकुंआ में मतगणना पर नजर रखने का जिम्मा पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सलाहकार चंद्रशेखर उपाध्याय को दिया है। उन्हें लालकुंआ रवाना कर दिया गया है। मतगणना केंद्र पर नजर रखने का जिम्मा उपाध्याय के साथ ही 150 लोगों पर है। जो रात दिन केंद्र पर नजर रख रहे हैं। इसमें ऐसे लोगों का चयन किया गया है, जो बूथ मैनेजमेंट में माहिर माने जा रहे हैं।