
बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया, इसके अलावा ऊधम सिंह नगर में अत्यधिक बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया ने कक्षा एक से 12वीं तक का अवकाश घोषित किया है।इसी तरह देहरादून समेत बागेश्वर में स्कूल बंद रहेंगे, यहां कक्षा एक से 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर छुट्टी कर दी गई है।मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को जिले के सभी कक्षा एक से 12 तक के सरकारी व अर्द्धसरकारी विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया है।इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी छुट्टी कर दी है। उन्होंने कहा कि जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। चंपावत जिले में अवकाश हो गया है।