
उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में लगभग 200 मिमी वर्षा हुई, जो 1951 के बाद अगस्त में एक दिन में हुई सर्वाधिक वर्षा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में मौसम के तल्ख तेवर बने रहने की चेतावनी दी है।देहरादून समेत पांच अन्य जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि मंगलवार को हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ ही देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार और गुरुवार को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है।भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा आगामी तीन दिनों के लिए रोक दी गई है। 12, 13 व 14 अगस्त को यात्रा पर रोक रहेगी। जनपद में हो रही भारी बारिश के चलते सोमवार को सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं गौरीकुंड हाइवे रुद्रप्रयाग से आगे पांच घंटे अवरुद्ध रहा। जबकि केदारनाथ जवाड़ी बाईपास दूसरे दिन भी अवरुद्ध रहा।