
मौसम विभाग ने देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं भी मूसलाधार बारिश आपदा जैसे हालात पैदा कर सकती है। इसको देखते हुए प्रशासन और आमजन को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।पश्चिमी विक्षोभ के चक्रवाती परिसंचरण के रूप में हिमालयी क्षेत्र के आसपास से गुजरने के कारण मानसून अत्यधिक सक्रिय बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के लिए एडवायजरी जारी की है।जारी एडवायजरी में भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। नदी, नालों और निचले इलाकों के आसपास बसे लोगों को भी सावधान रहने और जरूरत पड़ने पर तुरंत स्थानांतरित होने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, देहरादून में कक्षा एक से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।