
आज राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों मे तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो दो जुलाई तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।