
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मानसून की बारिश जारी है। बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन से पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बदरीनाथ व केदारनाथ मार्गों पर जगह-जगह मलबा आने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बौछारें पड़ रही हैं। जिससे तापमान में भारी गिरावट है।प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है। ज्यादातर क्षेत्रों में दिन और रात के तापमान में मामूली अंतर है।मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को तीन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दून में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवारक बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी, चमोली, चंपावत और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी वर्षा के दौर हो सकते हैं। चारधाम व यात्रा मार्ग पर भी बौछारें पड़ने की आशंका है।